National cadet corps
यह एक त्रि-सेवा संगठन है। इसमें थल सेना, वायु सेना तथा नौसेना देशों के युवाओं को देशभक्त तथा अनुशासित नागरिक बनाने के लिए मिलकर कार्य करती हैं।
इसमें देश भर के स्कूलों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों से छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर भर्ती किया जाता है।
राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC)
NCC मुख्य कैम्प इस प्रकार है:-
1. Youth exchange program
2. RDC (Republic Day Camp)
3. NIC (National Integration Camp)
4. ALC (Advance Leadership Camp)
5. BLC (Basic Leadership Camp)
6. AMC (Army Attachment Camp)
7. CATC (Combined Annual Training Camp)
8. CM (Camel Safari)
मुख्य बिंदु
इस अभ्यास के तहत एनसीसी कैडेटों को विशेष रूप से सामुदायिक सहायता, राहत सामग्री के वितरण, दवाओं और अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं, डाटा प्रबंधन और यातायात प्रबंधन के लिए गठित कॉल सेंटर और हेल्पलाइन केंद्रों में काम करेंगे।
इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ एनसीसी स्वयंसेवकों को नियोजित किया जायेगा। यह एनसीसी बल राज्य सरकारों की सहायता करेंगे। हालांकि, एनसीसी रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है। इसलिए, राज्य सरकारों को अपने राहत उपायों में सहायता के लिए एनसीसी स्वयंसेवक का उपयोग करने पर राज्य एनसीसी निदेशकों से अनुरोध करना होगा।
Nice information
ReplyDeleteThanks
Osm sir very easy
ReplyDeleteनाइस सर
ReplyDeleteThanks sir
ReplyDeleteOsm
ReplyDelete