छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर
शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह अक्टूबरअसाइनमेंट 03कक्षा - बारहवींविषय -भौतिक शास्त्र
पूर्णांक-20
निर्देश :- दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए।(b) क्या प्रत्येक चुम्बकीय विन्यास का एक उत्तरी और एक दक्षिणी ध्रुव होना आवश्यक है? एक टोरायँड के चुम्बकीय क्षेत्र के सम्बन्ध में इस विषय में अपनी टिप्पणी दीजिए।
प्रश्न 2. विधुत चुम्बकीय प्रेरण के लिए लेंज का नियम लिखिए। एक समान चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत नियत वेग से गति कर रहे आयताकार लूप में प्रेरित वि0वा०बल का व्यंजक स्थापित कीजिए, आवश्यक चित्र बनाईए।
प्रश्न 3. (a) स्व प्रेरकत्व किसे कहते हैं? स्वप्रेरण गुणांक का मात्रक लिखिए।
(b) परिनालिका में संचित चुम्बकीय उर्जा का व्यंजक परिनालिका के चुम्बकीय क्षेत्र B, क्षेत्रफल A तथा लम्बाई । के पदों में ज्ञात कीजिए।
(c) यह चुम्बकीय उर्जा तथा संधारित्र में संचित स्थिर वैद्युत उर्जा किस रुप में तुलनीय है।
प्रश्न 4. केन्द्रीय नाभिक के चारो ओर परिक्रमा कर रहे इलेक्ट्रान के चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण का व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए।
'कक्षीय चुम्बकीय आघूर्ण' और 'चक्रण चुम्बकीय आघूर्ण' किसे कहते है?
प्रश्न 5. (a) विषुवत रेखा पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का परिणाम लगभग 0.4 G. है पृथ्वी के चुम्बक के द्विध्रुव आधूर्ण की गणना कीजिए।
(b) किसी स्थान के चुम्बकीय याम्योत्तर में पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज अवयव 0.26 G. है एवं नमन कोण 60° है इस स्थान पर पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र क्या है?