छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर
शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह दिसम्बर
असाइनमेंट-05
कक्षा
दसवीं
विषय विज्ञान
पूर्णाक-20
निर्देश :- दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए :-
Instruction:- Attempt all the questions as per given instructions.
प्रश्न 1 (अ) घरेलू विद्युत परिपथ में घर के सभी उपकरण समान्तर क्रम में जोड़े जाते हैं
क्यों?
(ब) एक घर में प्रतिदिन 40 वॉट के 4 बल्ब 5 घंटे, 60 वॉट के 2 बल्ब 6 घंटे और 80
वॉट के 3 पंखे 6 घंटे चलते है तो इस घर में एक महीने में बिजली का कितना खर्च
आएगा? यदि एक यूनिट का मूल्य 50 पैसे हो तो?
Q. 1 (A) In a house hold electrical circuit, all the appliances in the house are
connected in parallel. Why?
(B) In a house if 4 electric bulbs of 40 watt burn for 5 hours daily, 2 bulbs of 60
watts for 6 hours and 3 fans of 80 watts run for 6 hours, daily. What would be
the cost of electricity for one month of that home, it the rate is 50 Paise per
unit?
प्रश्न 2 प्रत्यावर्ती विद्युतधारा जनित्र का वर्णन निम्नांकित शीर्षकों के अन्तर्गत कीजिए-
(i) नामांकित ऑरेख
(ii) सिद्धांत
Q. 2
Describe the alternatig electric current generators on following point-
(i) Labeled diagram
(ii) Principle
प्रश्न 3 निम्नलिखित हार्मोन्स के कार्य लिखिए-
(i) जिबरेलिन
(ii) साइटोकाइनिन
(iii) थॉयराक्सिन
(iv) टेस्टोस्टेरॉन
Q. 3 Write the function of the following hormones-
(i) Gibberellin
(ii) Cytokinin
(iii) Thyroxine
(iv) Testosterone
प्रश्न 4 (i) युग्मनज क्या हैं?
(ii) मादा जनन अंग का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाईये?
Q. 4 (i) What is a Zygote?
(ii) Draw a neat labeled diagram of female reproductive organs.
प्रश्न 5 (i) क्या आँवल गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए अनिवार्य हैं क्यों?
(ii) मनुष्य कोशिकाओं में कितने गुणसूत्र पाए जाते हैं?
Q. 5 (i) Is the placenta essentitial for the child developing in the uterus? why?
(ii) How many chromosomes in man's cells?