छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर
शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह दिसम्बर
असाइनमेंट 05
कक्षा दसवीं
विषय हिन्दी
पूर्णाक-20
प्रश्न 1 लेखक बनने के लिए शरद बाबू के क्या-क्या सुझाव थे। कोई तीन सुझाव लिखिए?
थे
प्रश्न 2 “जिनकी नौकरी छूट चुकी हो उसके लिए नौ रुपये नौ सौ से कम नहीं होते।” लेखक
ज्ञान प्रकाश विवेश ने ऐसा क्यों कहां लिखिए?
प्रश्न 3 मीरा को जो अमोलक वस्तु मिली है उसके बारे में वे क्या-क्या बता रही है? चार बिंदु
अपने शब्दों में लिखिए?
प्रश्न 4 'कोविड-19' के नियमों का परिपालन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए?
प्रश्न 5 निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 150-200 शब्दों में निबंध
लिखिए?
(अ) समाचार-पत्रों का महत्व
(ब) छत्तीसगढ़ के तीर्थ स्थल
(स) बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ